Honey (शहद) - History l Types l Process and Benefits in Hindi - Live in Zeal

Home Top Ad

Honey (शहद) - History l Types l Process and Benefits in Hindi

Honey (शहद) - The Gift of Life

शहद (Honey) हम सब के जीवन में क्या महत्त्व रखता है यह हम सब अच्छे से जानते हैं। हमारे घर के छोटे बच्चों को शहद कितना पसंद है यह बताने की ज़रूरत शायद नहीं है। शहद (Honey) में एमिनो एसिड, मिनरल्स, विटामिन्स (विटामिन ए, विटामिन बी, सी) कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस और पोटाशियम आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। हमारे डॉक्टर्स भी हमें अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शहद का इतिहास क्या है, शहद मानव जीवन में कब अपनाया गया, शहद का निर्माण कैसे होता है, इसके मनुष्य जीवन में क्या फायदे हैं (benefits of honey), शहद कितने प्रकार (types of honey) का होता है और ना जाने ऐसे ही कितने सवाल हम सबके मन में आते हैं जब हम इसके बारे में बात करते हैं। आज Honey (शहद) - The Gift of Life लेख को लिखते हुए मुझे काफी ख़ुशी हो रही है क्योंकि यह मेरे पसंदीदा विषयों में से एक हैं और मैंने अपने बचपन में शहद बड़े चाव से खाया है। इस ब्लॉग के ज़रिये मैं प्रयास करूँगा कि अपने पाठको तक शहद से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचा सकूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं हम सबके पसंदीदा ब्लॉग की और नीचे दिए गए Points के जरिये जानते हैं शहद (Honey) के बारे में। 

Honey - The Gift of Life
Source : Google : Pexels

✅Table Of Content


शहद (Honey) क्या है (what is honey in Hindi)

शहद (Honey) क्या है (what is honey in Hindi)
Source : Google : Pexels

शहद एक तरल और मीठा पदार्थ है, जो मधुमक्खियों (मक्खियों की विशेष प्रजाति) द्वारा पुष्पों में मौजूद मकरन्दकोश (Nectarine) से बहने वाले मधुरस से तैयार किया जाता है। शहद (मधु) के मीठा होने का मुख्य कारण ग्लूकोज़ और एकलशर्करा फ्रक्टोज़ होता है। यह प्रक्रिया सुनने में जितना सरल लगती है इसके बनने की विधि उतनी ही जटिल है। शहद को मद और मधु के नाम से भी जाना जाता है।

सारी दुनिया में मधुमक्खियों की लगभग 20,000 प्रजातियाँ पायी जाती है, जिसमे से केवल 4 प्रजातियाँ ही शहद (Honey) का निर्माण करती हैं


शहद (मधु) का इतिहास क्या है (History of Honey in Hindi)

शहद (मधु) का इतिहास क्या है (History of Honey in Hindi)
Source : Google : Pexels


शहद का उत्पादन और इतिहास (history of honey) हजारों वर्ष पुराना है। ये मधुमक्खियों (genus apis) द्वारा प्राकर्तिक प्रक्रिया के अंतर्गत तैयार किया जाता रहा है। संगठित मधुमक्खी पालन (also known as apiculture) का पहला रिकॉर्ड प्राचीन मिस्र, लगभग 3,500 ईसा पूर्व का माना जाता है। जहां, शहद आमतौर पर सभी वर्गों के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता था, इसमें मिस्रियों ने मधुमक्खी पालन में बहुत बड़े पैमाने पर महारत हासिल की थी।

मधुमक्खियाँ दिनभर भोजन के लिए विभिन्न तरह के फूलों पर जाती हैं और उनमें मौज़ूद मकरन्दकोश (Nectarine) से अपने पूरे जीवन को शहद के निर्माण के लिए समर्पित कर देती हैं। पुराने लेखों से यह बात साबित होती है कि सबसे पहले मिस्रवासियों ने शहद उत्पादन के लिए कई तरह की प्रणालियों का निर्माण किया था, जिसमें मौसमी, फूलों वाले पौधों के करीब निकटता बनाए रखने के लिए नील नदी के किनारे मधुमक्खी के छत्ते को चलाने के लिए विशेष राफ्ट भी शामिल हैं। नागरिकों ने इस तरल पदार्थ को अपने दैनिक भोजन में एक स्वीटनर के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि डॉक्टरों ने घावों को ठीक करने के लिए शहद के प्राकृतिक एंटीबायोटिक गुणों का लाभ उठाया।


शहद बनाने की प्रक्रिया (Process of Honey Making by Bees)

शहद बनाने की प्रक्रिया (Process of Honey Making by Bees)
Source : Google : istockphoto 

शहद को बनाने में मधुमक्खियों को काफी परिश्रम करना पड़ता है। इस प्रक्रिया के दौरान मधुमक्खियाँ मकरन्दकोश (Nectarine) से बहने वाले मधुरस को अपनी कॉलोनी (छत्तों) में ले जाती हैं और मोम के शहद की कोशिकाओं में भर देती हैं। ये कोशिकाएं षट्कोण के आकार की होती हैं।

इसके बाद अपने पंखो से गर्म हवा उत्पन्न करके वो इस मधुरस में उपस्थित अतिरिक्त पानी को सुखा देती हैं और उसको ताज़े मोम का प्रयोग करके ऊपर से ढक देती हैं, बिल्कुल एक जार की तरह। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 45 दिनों का समय लगता है।

शहद कितने प्रकार के होते हैं ? (Types of Honey in Hindi)

शहद कितने प्रकार के होते हैं ? (Types of Honey in Hindi)
Source : Google : Pexels 

बाजार में आपको लगभग 300 प्रकार के शहद (honey) देखने को मिल जायेंगे, अगर सरल भाषा में समझे तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर प्रदेश में कई तरह के फूल पाए जाते हैं, जिस कारण से उस शहद का स्वाद और फायदे दोनों बदल जाते हैं। प्रत्येक मधु अपनेआप में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। आगे लेख में, मैं भारत के 10  प्रमुख शहद (Top 10 varieties of Honey in India) के प्रकारों के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो काफी प्रसिद्ध हैं और डिमांड में हैं। इन्हे आप अपनी डाइट में शामिल कर खुद को सेहतमंद बना सकते हैं।

**Top 10 varieties of Honey in India**

                                                            

Honey हमारे लिए कैसे लाभदायक है (Honey is Beneficial for Our Life - Hindi में)

Honey is Beneficial for Our Life - Hindi में
Source : Google : Kazash

शहद के इस्तेमाल (use of honey) मनुष्य प्राचीन काल से करता आ रहा है। इसका प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार से कर सकते हैं, जो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। शहद को आप निम्न प्रकार से प्रयोग करके लाभ ले सकते हैं। 

➤ Honey (शहद) का सबसे अच्छा प्रयोग हम सुबह नाश्ते में कर सकते हैं।

➤ शहद को प्राचीन काल से ही औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है। 

➤ शहद का नियमित प्रयोग हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। 

➤ शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए शहद (मधु) का सेवन सबसे Best है। 

➤ Honey का प्रयोग शरीर के अत्यधिक वज़न को कम करने के लिए भी किया जाता है। 

➤ त्वचा के निखार (glowing skin) के लिए आप शहद का सेवन  भी कर सकते हैं और इसे हल्दी पाउडर (turmeric powder) और  ग्लिसरीन (Glycerin) के साथ मिलकर लेप की तरह भी लगा सकते हैं। दोनों ही तरह से यह आपके लिए लाभदायक है। 

Honey का प्रयोग आप प्राकृतिक कफ सिरप (natural cough syrup) की तरह भी कर सकते हैं। 

Hair Conditioning करने में भी शहद अहम् भूमिका निभाता है, जिससे आपके बाल स्मूथ, हेल्दी और मजबूत बनते हैं।  

शहद का एक मुख्य इस्तेमाल लिप बाम (Lip Balm) और फेस स्क्रब (Face Scrub) की तरह भी किया जाता है।  

Honey में एन्टीबैक्टिरल और एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं, जिसके कारण घाव या कोई चोट जल्दी भर जाता है। 

सुबह खाली पेट शहद का सेवन हमारी इम्युनिटी (immunity) को बूस्ट करता है जिससे हमारा शरीर internally strong रहता है और कई तरह के बैक्टीरिया से भी बचाता है 

शहद (Honey) के Nutrition Facts कौन से हैं?

शहद में भी अन्य खाद्य पदार्थों की तरह न्यूट्रीशियन से सम्बंधित कई तरह के जरुरी तत्व पाए जाते हैं जैसे शुगर, कैलोरी, फैट इत्यादि। किसी भी product को इस्तेमाल करने से पहले उसके nutrition facts के बारे में जानना बहुत जरुरी है। इससे आप इस उत्पाद को और बेहतर समझ पाएंगे। 

शहद में पाए जाने वाले जरुरी तत्वों के बारे में आप नीचे दिए गए चार्ट (chart) और picture को देख सकते हैं। 

शहद (Honey) के Nutrition Facts कौन से हैं
Source : Google : verywellfit
  
   Nutritional Facts Of Honey :

Nutritional Information Chart of Honey
Source : Google


Honey (शहद) के famous brands कौन से हैं ? (Famous Brands of Honey in India)

भारत (India) में honey के कई brands available हैं, जो शहद को बिक्री करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे brands हैं जो काफी famous है और भारत में कई वर्षों से शहद के निर्माण एवं बिक्री के लिए जाने जाते हैं। इनमे से एक brand का honey मैं खुद भी use करता हूँ, जो taste (स्वाद) में तो बेहतर हैं ही साथ ही हमारे शरीर के लिए भी फायदेमंद हैं।


Conclusion (निष्कर्ष)

शहद (Honey) का प्रयोग हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। इसके उपयोग से हम अपने इम्युनिटी सिस्टम को और बेहतर कर सकते हैं। शहद में पर्याप्त मात्रा में एंटी इंफ्लामेटरी होता है जो हमारे मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामाइन (known as Happy Hormones) को  बढ़ावा देता है जिससे हम ख़ुशी का अनुभव करते हैं और हमारा मूड भी अच्छा रहता है। 

उम्मीद करते हैं कि ये लेख आपको पसंद आये और आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो। हमारा उद्देश्य अपने पाठकों तक सही और उपयोगी जानकारी पहुंचना है। इस ब्लॉग को लेकर अपने अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें ताकि हम अपने लेख और बेहतर कर सकें। 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.